Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

पुलिस और एसओजी को मिली बड़ी कामयाबी,डेढ़ करोड़ की मार्फिन के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

बरेली। SSP अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

IPS अंशिका वर्मा (एसपी साउथ) के प्रभावी नेतृत्व और पर्यवेक्षण में फरीदपुर थाना पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए  बरेली–शाहजहांपुर हाईवे पर 1 किलो 400 ग्राम मॉरफीन के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मॉरफीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।हाईवे पर खड़े ट्रक में कर रहे थे सप्लाई की तैयारी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में नशीले पदार्थ की डिलीवरी देने की फिराक में हैं।सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने रेशमबाग फ्लाईओवर के पास घेराबंदी कर कार्रवाई की।मौके से अफजल, हसनैन खान और तसलीम को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि वसीम नामक आरोपी फरार हो गया।ट्रक, मोबाइल फोन और नोट गिनने की मशीन बरामद तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक आईसर कैंटर ट्रक, तीन मोबाइल फोन और नोट गिनने की मशीन बरामद की।पूछताछ में सामने आया कि नोट गिनने की मशीन का इस्तेमाल नशा तस्करी से होने वाली रकम की गिनती के लिए किया जाता था।मणिपुर से लाई जाती थी मॉरफीन पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि मॉरफीन की खेप मणिपुर से ट्रक के जरिए लाई जाती थी।ट्रक को अफजल चलाता था, जबकि फरार आरोपी वसीम का सीधा संपर्क नशा सप्लायरों से था और उसी के माध्यम से खेप मंगाई जाती थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी तसलीम पर पहले से एनडीपीएस एक्ट, मारपीट और जुआ अधिनियम समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है।एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों और फरार वसीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।फरार आरोपी की गिरफ्तारी और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है।इस बड़ी बरामदगी के बाद जिले में नशा तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मचा हुआ है,IPS अंशिका वर्मा कि इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!