बरेली में पुलिस–गौतस्करों की मुठभेड़, एक को गोली लगी, दूसरा गिरफ्तार
बरेली । पुलिस और गौतस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकटिया के पास हुई इस मुठभेड़ में गौतस्कर अबरार के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके साथी मुरसलीन को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान घायल हुए गौतस्कर अबरार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तस्करों के कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, एक गंडासा और एक बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में गौतस्करी की सूचना के आधार पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
