लेखपाल पर खतौनी में फर्जीवाड़े का आरोप, जिलाधिकारी से की गई शिकायत
पीलीभीत। जिले के ग्राम उमरसड़ में खतौनी में बिना बैनामा और बिना वारिसान की सहमति के नाम दर्ज किए जाने का गंभीर आरोप सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीण महिला जावित्री देवी पत्नी भीमसेन ने जिलाधिकारी पीलीभीत को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 1419–1424 फसली की खतौनी में दर्ज सहखातेदारों की भूमि में, बिना किसी विक्रय विलेख (बैनामा) के और बिना हिस्सेदारी तय किए, लेखपाल अमित कुमार सक्सेना द्वारा फर्जी तरीके से अन्य व्यक्तियों के नाम दर्ज…
Read More