Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

एसडीएम ने लेखपालों के द्वारा बटवाए कंबल।

बरेली। मीरगंज एसडीएम आलोक कुमार ने कड़ाके की ठंड और शीत लहर के चलते 119 मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शीशगढ़, मीरगंज समेत सभी कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपालों के द्वारा बटवाए कंबल। मीरगंज तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि कड़ाके की सर्दी और शीत लहर के चलते आज शुक्रवार को लेखपाल आदित्य गंगवार के द्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी एवं सतुईया खास, ठिरिया खेतल, मनकरी, चिटौली, बल्लियां एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा और असहाय बुजुर्गों एवं गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण कराए गए।और उसी के साथ कई जगह अलाव भी जलवाएं गए। इसी तरह अन्य कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कंबल वितरण और अलाव जलवाए गए। लेखपाल आदित्य गंगवार ने बताया कि आज कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में गरीब, असहाय, बेसहारा, बुजुर्गों को लगभग 10 से 15 कंबल बांटे गए। इसी तरह सतुईया खास, ठिरिया खेतल, मनकरी, चिटौली, बल्लियां एवं अन्य गांवों में कंबल वितरण एवं अलाव जलवाने का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दिसंबर के महीने में मौसम में लगातार बदलाव होने के कारण कड़ाके की सर्दी और शीतलहर और रात और दिन में सर्द होने से दिन में कंपकंपी छूटने लगी है। गुरुवार और शुक्रवार सुबह बहुत घना कोहरा होने से दृश्यता शून्य रही। इस दिन अधिकतम पारा 21.1 और न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में धुंध और कोहरा होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!