बरेली बवाल का ऑपरेशन तौकीर : मुमताज़ के बरातघर और जिम को बीडीए ने किया सील
बरेली। 26 सितंबर को शहर में हुए बवाल के बाद बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को इज्जतनगर और शांतिनगर में दो संपत्तियों को सील किया गया। इनमें एक बरातघर और दूसरा जिम शामिल है। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए का कहना है कि दोनों ही निर्माण अवैध तरीके से बने थे और इन पर नक्शा स्वीकृत नहीं था। गुरुवार को दोपहर साढ़े तीन बजे बीडीए की टीम पुलिस बल के साथ शांतिनगर स्थित एसबी गार्डन बरातघर पर पहुंची और इसे सील…
Read More