Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड मीरगंज में हुआ बॉयलर पूजन समारोह

मीरगंज (बरेली)।धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड, मीरगंज में बुधवार को बॉयलर पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिट हेड सरबजीत सैनी एवं महेंद्र अग्रवाल, जनरल मैनेजर (अभियंत्रण) ने विधिवत पूजन किया।

पूजन कार्यक्रम का संचालन पुरोहित कुलदीप शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधानपूर्वक कराया। इसके पश्चात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने यज्ञकुंड में आहुति देकर हवन सम्पन्न किया।

कार्यक्रम में अरविंद गंगवार (जीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन), अभिषेक शर्मा (जीएम उत्पादन), जय गोपाल चावला (जीएम लेखा), ओ.पी. वर्मा (जीएम केन) सहित संजय कुमार सिंह, शेषनाथ यादव, अनिल गुप्ता, आशुतोष कुमार, नवीन श्रीवास्तव, रचित गौर, अतुल गोड, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद राठी, अभिमन्यु प्रसाद, विजय शुक्ला, साधू सिंह, अरुण कुमार आदि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!