खाद न मिले तो किसान कंट्रोल रूम में करें शिकायत
बरेली । जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि जिले में खाद का अभाव नहीं है। रबी फसलों में प्रयोग हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में सहकारी समितियों, अन्य व निजी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर वर्तमान समय में रासायनिक उर्वरक जैसे यूरिया 5,56,355 बैग (25036 गै०टन), डी०ए०पी० 98,800 बैग (4940 मै०टन), एन०पी० के० 2,01,200 बैग (10060 मै०टन), एम०ओ०पी० 36520 बैग (1826 मै०टन) व सिंगल सुपर फास्फेट 71,780 बैग (3589 मै०टन) उपलब्ध है जो वर्तमान समय के लिये पर्याप्त है। माह अक्टूबर 2025 तक के लक्ष्य…
Read More