रामलीला मेले में हुआ दंगल आयोजन
बरखेड़ा।आज मंगलवार को क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा में चल रहे राम लीला मेले के दौरान दंगल में 12 कुश्ती लिखी गई। जिसमे 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक कि इनामी कुश्ती लिखी गई।जिसमे पहली कुश्ती मोहम्मद अली परेई आरिफ बरखेड़ा के बीच हुई जिसमें मोहम्मद अली ने कुश्ती मारी दूसरी कुश्ती राजेश रामशाला व देवदत्त रामनगर के बीच हुई राजेश विजयी रहे।तीसरी कुश्ती भूरा दातागंज और गुरु क्षेत्र पहलवान के बीच हुई भूरा विजयी रहे।चौथी कुश्ती शनि परेई व हसनैन रिठौरा के बीच हुई शनि विजयी रहे।इसी तरह…
Read More