34 वें विशाल दुर्गा जागरण में उमड़ी भीड़,कन्या भोज के बाद हुआ समापन।
बरखेड़ा।गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माँ आदि शक्ति ट्रस्ट की तरफ से मेला मैदान में मंगलवार को माँ भगवती का 34 वां विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन दिनांक 14 अक्टूबर को किया गया।जिसमे ज्वाला मईया की ज्योति लाई गई ज्योति का विधविधान से जागरण ट्रस्ट के सदस्यों ने पूजा अर्चना कर ज्योति स्थापित की।पूजा अर्चना के बाद माँ के भजनों से पंडाल गूँजता रहा।गायक कलाकारों के भजनों से माँ के भजन गाये गए। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्वाला मईया से लाई गई…
Read More