Latest Posts
   
home उत्तरप्रदेश बदायूँ बरेली राज्य राष्ट्रीय 

नगर विकास मंत्री ने बरेली के विकास को दी नई रफ्तार, 49.32 करोड़ रुपए की 130 परियोजनाओं की दी सौगात

  • जीआईसी स्थित स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम से रिमोट के जरिए परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा
बरेली। बरेली के विकास को नई रफ्तार देते हुए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को शहरवासियों को 49.32 करोड़ रुपये की 130 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जीआईसी स्थित स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम से रिमोट के जरिए योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मंत्री ने कहा कि बरेली में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य हो रहे हैं और साल के अंत तक शहर में हर ओर चमक दिखाई देगी। उन्होंने मंच से कहा कि मेयर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने मिलकर विकास की गति तेज की है।

इस मौके पर नगरायुक्त संजीव मौर्य ने बताया कि कुल परियोजनाओं में से 35.79 करोड़ की लागत से 53 कार्यों का शिलान्यास और 3.41 करोड़ की लागत से 16 कार्यों का लोकार्पण किया गया है। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, एनिमल बर्थ सेंटर और अन्य शहरी सुविधाएं शामिल हैं।

मंत्री एके शर्मा शुक्रवार रात सर्किट हाउस पहुंचे थे और शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद वे जीआईसी ऑडिटोरियम पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी ली।

इस दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नबावगंज विधायक एमपी आर्य, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, दोनों एमएलसी बहोरन लाल मौर्य समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!