तीन दिन से बन्द पड़ा आयुष्मानआरोग्य मंदिर,सी एच ओ गायब प्रभारी चिकित्साधिकारी को जानकारी नही
बरखेड़ा। क्षेत्र में तीन दिन से आयुष्मानआरोग्य मंदिर बन्द पड़ा है। सी एच ओ कहाँ हैं ये प्रभारी चिकित्साधिकारी को जानकारी नही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा के अंतर्गत क्षेत्र के गाँव रमबोझा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गाँव की सेवा के लिये सरकार द्वारा तैनात सी एच ओ पिछले तीन दिन से गायब है ।
इस केंद्र पर तैनातसफाई कर्मी सुशीला देवी ने बताया कि सी एच ओ रंजीत कुमार पिछले तीन दिन पहले आये थे तब से केंद्र पर नही आये हैं, सूत्रों के अनुसार इस आरोग्य मंदिर के सी एच ओ अक्सर बिना छुट्टी के गायब रहते है।
पूछे जाने पर प्रभारी चिकसाधिकारी डॉ लोकेश गंगवार ने बताया कि सी एच ओ द्वारा कोई लिखित छुट्टी नही ली गई हैं अगर पोर्टल पर छुट्टी का प्रथनापत्र दिया है तो इसकी जानकारी नही है बिना छुट्टी के ड्यूटी पर नही हैं तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
