डिप्टी CM आज, मुख्यमंत्री कल बरेली आएंगे, तैयारियां चरम पर
बरेली: जिले में दो दिनों तक वीवीआईपी मूवमेंट रहने वाला है। बुधवार को डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आएंगे। प्रशासन उनकी यात्राओं को लेकर पूरी ताकत से तैयारियों में जुटा है।
मंगलवार को जिला प्रशासन, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। सर्किट हाउस को अंदर और बाहर से पूरी तरह सजाया और दुरुस्त किया गया है।
शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए गांधी उद्यान पार्क के गेट से लेकर सर्किट हाउस चौराहे तक सड़क, सफाई और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने रूट प्लान का निरीक्षण भी किया।
डिप्टी CM और CM दोनों की मौजूदगी को देखते हुए शहर में हाई अलर्ट जैसी स्थिति है और अधिकारी मिनट-मिनट की तैयारी में लगे हुए हैं।
