Latest Posts
   
home बदायूँ बरेली 

26 सितंबर के बवाल मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्य मुकदमे में चार्जशीट दाखिल

बरेली । 26 सितंबर को हुए बवाल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत कुल 46 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट प्रस्तुत की गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक इस बवाल से जुड़े कुल 8 मामलों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। मुख्य मुकदमा कोतवाली थाना बरेली में दर्ज है, जिसमें गंभीर धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं।
चार्जशीट में पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला करने, पथराव, फायरिंग और सरकारी व निजी वाहनों में तोड़फोड़ जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपियों की भूमिका को चिन्हित किया, जिसके बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई।

पुलिस का कहना है कि बवाल के अन्य मामलों में भी जांच तेजी से पूरी कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!