Latest Posts
   

तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे व निर्माण के प्रकरण में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन 

विमलेश कुमार@express views

बरखेड़ा। सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जेदार के द्वारा रात्रि में निर्माण करने की शिकायत को जब अधिकारियों ने अनदेखा कर मुंह फेर लिया, तो आज  31 दिसंबर को हिंदू संगठनों ने संज्ञान में लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख नंदकिशोर के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल को निर्माण स्थल पर बुलाकर इस प्रकरण में तुरंत नगर पंचायत के द्वारा जो कार्रवाई बनती है उसको करने को कहा गया। इसी बीच हिंदू संगठनों के द्वारा जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह को फोन करके अवैध कब्जेदार के द्वारा रातों-रात सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण करने की पूरी जानकारी दी गई, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल के द्वारा बताया गया कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है,वह निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। तालाब की जमीन पर 18 लोगों के विरुद्ध अवैध कब्जे को लेकर लगभग एक दशक पहले दर्ज कराया गया था। जो मुकदमा अभी भी चल रहा है। नगर पंचायत बरखेड़ा कब्जे दार के द्वारा जहां अवैध निर्माण कराया जा रहा है उस पर नोटिस चश्पा करके अवैध निर्माण करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी हिंदू संगठनों द्वारा बताया गया कि अगर नगर पंचायत बरखेड़ा तथा संबंधित विभाग के द्वारा अवैध कब्जेदार को निर्माण निर्माण करने से रोका नहीं गया तो तो हिंदू संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे इस मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!