file:
Latest Posts
   
home 

IDF.National.Champion 2025 में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

पीलीभीत।बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव पारसी रामकिशन के देवेंद्र गंगवार के पुत्र आदित्य गंगवार ने इंडियन हल्क वाॅरियर्स जिम बादसा हरियाणा में आयोजित IDF.National.Champion 2025 में आदित्य गंगवार ने teen वर्ग में 180 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव व जिले का मान बढ़ाया आदित्य गंगवार को विक्रम सिंह फोगत द्वारा सम्मानित किया गया। आदित्य गंगवार महर्षि दयानंद पब्लिक इंटर कॉलेज मोदीपुरम मेरठ में कक्षा 8 का छात्र है पावर लिफ्टिंग के कोच अंकुर चौधरी मेरठ के मार्गदर्शन में कोचिंग की गई घर पर आए आदित्य गंगवार को फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाई आदित्य गंगवार ने कहां कि गुरु व माता-पिता एवं भाई परिवार वालों ने साथ दिया तभी हम यहां तक पहुंचे इस मौके पर संतोष गंगवार, डॉक्टर लोकेश गंगवार , हरीश गंगवार, हेमंत गंगवाल, सुरेन्द्र गंगवार, मोहन लाल गंगवार, आलोक गंगवार आदि लोग उपस्थिति रहे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!