Latest Posts
   
home 

हादसा:खाई में कार पलटी, भाई-बहन की मौत

बरेली।भंडसर निवासी लोग मंगलवार तड़के करीब चार बजे हल्द्वानी से लौट रहे थे। इनकी कार हाफिजगंज में कर्बला के निकट खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। परिवार के चार लोग घायल हुए हैं हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सड़क हादसा हो गया। उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे गांव भंडसर निवासी लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बडी बहन को देखकर लौट रहे थे भाई-बहन।
जानकारी के मुताबिक गांव भंडसर निवासी मुन्ने (30 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बाबू बख्श की बड़ी बहन खुशनुमा हल्द्वानी में रहती है। उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। उसे देखने के लिए मुन्ने अपने भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और बन्ने की पत्नी सीमा और चालक युनुस संग कार से गए थे। देर रात करीब तीन बजे सभी लोग हल्द्वानी से बरेली के लिए रवाना हुए थे। वहां से उनके साथ मुन्ने की छोटी बहन मुस्कीन (40 वर्ष) भी मायके आने के लिए कार में सवार हो गई। मुस्कीन की ससुराल लालकुआं में है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!