file:
Latest Posts
   
home 

देशभक्ति के गीतों की अंत्याक्षरी में रानी लक्ष्मीबाई और मंगल पांडेय ग्रुप ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

  • मेरे देश की धरती सोना उगले-उगले हीरे मोती से शुरू हुई अंत्याक्षरी


बरेली। मानव सेवा के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति के गीतों की अंत्याक्षरी का आयोजन सोमवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में हुआ ।अंत्याक्षरी में पुरुष के ग्रुप का नाम मंगल पांडेय ग्रुप औऱ महिलाओं के ग्रुप का नाम रानी लक्ष्मीबाई रहा।अंत्याक्षरी का प्रारंभ म से “मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती”से मंगल पांडेय ग्रुप के सुधीर मोहन ने किया। “त” शब्द से महिलाओं का ग्रुप रानी लक्ष्मी बाई की प्रीति सक्सेना ने अपना गीत “ताकत वतन की हमसे है” प्रस्तुत किया। इसका जवाब “है” शब्द से मंगल पांडेय ग्रुप के क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने “है प्रीत जहाँ की रीति सदा’ सुनाया।इसी तरह राजेश गौड़ ने दुनिया को दिखा देंगे तूफान उठा देंगे प्रस्तुत किया। अंत्याक्षरी में मंगल पांडेय ग्रुप को 4 और रानी लक्ष्मी बाई ग्रुप को 5 प्वांइट मिले। कुल 18 लोगों ने हिस्सा लिया।मधु वर्मा के “ऐ मेरे वतन के लोगों” काफी पसंद किया गया। अनूप जायसवाल मेरी आवाज सुनो,डा.अतुल वर्मा ऐ मेरे प्यारे वतन,अनिल गुप्ता का गीत हम उस देश के वासी हैं इंद्र देव त्रिवेदी का गीत फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,ब्रजेश सक्सेना का कर चले हम फिदा जाने तन साथियों ,डॉ. असित रंजन की ऐ वतन ऐ वतन की प्रस्तुति रही वहीं सीमा सक्सेना असीम का गीत सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा, मंजू लता पुरवा सुहानी आई रे तथा डा. अनिला रंजन का गीत आओ बच्चों तुम्हें दिखएँ झांकी हिंदुस्तान की प्रस्तुत हुआ। अंत में सभी का आभार क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने प्रस्तुत किया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!