file:
Latest Posts
   
home 

भव्य श्री खाटू श्याम संकीर्तन का मेला मैदान में आयोजन

बरखेड़ा।कस्बा के मेला मैदान में सोमवार को भव्य द्वितीय श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया।संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान बाबा श्री खाटू श्याम की मंत्रोचारण के बीच पूजा आराधना कमेटी के सदस्यों के द्वारा की गई तथा भजन गायक अमन मिश्री ने प्रथम बन्दना तेरी लीला निराली,जय जय गणेश के गान से संकीर्तन का शुभारंभ किया।भजन गायक प्रियंका चौहान ने श्याम बाबा की जय,खाटू बाले की जय भजन प्रस्तुत किया।अमन मिश्री वृंदावन ने राधा राधा राधा बरसाने वाली राधा भजन प्रस्तुत किया।भजन गायक श्याम दीवानी करिश्मा ने सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किये।साकेत गुप्ता ने भी सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किये।भजन संध्या के समय लम्बी लम्बी कतार में भक्तजनों ने बाबा श्री खाटू श्याम के दरबार में हाजरी लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर कमेटी के सभी सदस्य गणों की देखरेख में व्यवस्था रही सुबह 5 बजे भजन संध्या कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!