file:
Latest Posts
   
home 

बलात्कार करने की कोशिश,दी नामजद तहरीर

विमलेश कुमार@express views

बरखेड़ा।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना-पत्र मे बताया है।गांव का ही रंजीत पुत्र तेजराम पीड़िता पर बुरी नजर रखता है।और आते-जाते समय पीछा करता है।दिनाक 24-02-025 को भी रंजीत उपरोक्त पीड़िता के साथ कुछ गलत करने की नियत से पीछा करते करते खेत पर जा पहुँचा। लेकिन चहल-पहल होने के कारण असफल रहा।रात्रि के समय आठ बजे पीड़िता जब अपने घर पर अकेली थी तभी रंजीत मौका पाकर घर घुस आया।और बलात्कार करने की नियत से अश्लील हरकते करने लगा और जबरन कपड़े उतारने लगा।पीड़िता के चीख़-पुकार मचाने पर दूसरे घर सासु मां आ गई और अपनी बहु को बचाने का प्रयास करने लगी।तभी आरोपी ने पीड़िता के साथ उसकी सास के साथ लाते घूसो से मारपीट शुरु कर दी।तब तक पीड़िता के पति खेत पर से वापस घर आ गए। और रंजीत को रुकने लगे और इतने मे आरोपी का भाई सर्वेश कुमार व पिता तेजराम लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर घर मे घुस आए और सभी लोग पीड़िता के परिवार पर हमलावर हो गए। और आरोपियो ने पांच दिन मे गोली मारने व जान से मार कर धमकी दी है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!