एसएसपी का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान: पुलिस ने मुठभेड़ में लम्बे समय से फरार 25 हजार के ईनामी गौतस्कर को किया गिरफ्तार
बरेली। भोजीपुरा पुलिस ने 25 हजार रुपये के ईनामी और वांछित गौकशी आरोपी लईक उर्फ कालिया को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ गुरुवार सुबह करीब 5:55 बजे ग्राम फरीदापुर जागीर के जंगल में हुई। लईक के दाहिने पैर में गोली लगी है, जबकि उसका साथी सलीम उर्फ कालिया मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तारी के दौरान लईक के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, गौकशी के उपकरण (दांव, छुरी, रस्सी) और बिना नंबर की स्पलैंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई। मुठभेड़ में उपनिरीक्षक संजय सिंह और सिपाही विकास कुमार भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भोजीपुरा भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी लईक पर भोजीपुरा थाने में पहले से दर्ज कई मुकदमे हैं, जिनमें गौकशी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट की धाराएँ शामिल हैं। वह मु0अ0सं0 842/24 व 32/25 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के बाद आरोपी के खिलाफ नया मामला मु0अ0सं0 387/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 ए एक्ट में दर्ज किया गया है।
फरार अभियुक्त सलीम उर्फ कालिया पर भी गंभीर धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस टीम में भोजीपुरा थानाध्यक्ष प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में निरीक्षक धर्मेश कुमार, तेजपाल सिंह, संदीश सिंह, संजय सिंह, हेड कांस्टेबल विनय, सचिन, कांस्टेबल हिमांशु और विकास शामिल रहे।