सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,वही महिला और नवजात की हालत गंभीर
विमलेश कुमार@express views
बरखेड़ा(पीलीभीत) सड़क हादसे में आज दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गईवहीं महिला और नवजात शिशु की हालत गंभीर। महिला और शिशु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है मामला बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मचवा खेड़ा के समीप का है जहा मोटरसाइकिलऔर कार में जबरदस्त टक्करहो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार विनोद पुत्र रामकुमार निवासी बर्रामऊ थाना बरखेड़ा और सुनील पुत्र कन्हैयालाल निवासीनवादा करेयां की मौके पर हीमौत हो गई वही राखी पत्नी विनोद का 9 माह् का पुत्र अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने बताया कि विनोद अपने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था जहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया ।