Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत राज्य 

मुहिम: “मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” के अंतर्गत बच्चों ने निकाली वृक्षारोपण जागरूकता रैली

पीलीभीत। शनिवार को सीआईओ (चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया) की तरफ से चलाई जा रही मुहिम “मिट्टी में हाथ, दिल वतन के साथ” जिसके अंतर्गत पूरे देश मे 10लाख पेड़ लगाने एवं पीलीभीत में 1000 पेड़ लगाने एवं उसका संरक्षण करना है इसी क्रम में फलाह ए आम इस्लामिक स्कूल चौराहा पंजबियांन पीलीभीत से बच्चों की वृक्षारोपण हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई।

रैली को ज़िला वन अधिकारी भरत कुमार डी के ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है  उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री के अभियान “एकपेड़ माँ के नाम” पर कहा सभी बच्चे अपने घरों में एक पेड़ माँ के नाम का लगाये। रैली में बच्चों ने पेड़ों की झांकियां भी बनाई गईं। जिसकी लोगों ने बहुत सराहना की।

सीआईओ की बच्चों ने बाजार में सभी दुकानदार को एक एक पेड़ दिया।रैली बाजार होते हुए लकड़ी मंडी ,पकड़िया पंजबियांन होते हुए स्कूल पर समाप्त हुई
रैली में रुक़य्या फात्मा,सीआईंओ की प्रतिनिधि उरूसा फात्मा,असना शम्सी,फाइक़ा शम्सी,ज़मज़म,नामीरा,तैयबा अली,हसन,गानिया,दनिया ,फैज़ा बी आदि भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!