भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की लगीं लंबी कतारें
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में स्थित धोपेश्वर नाथ सिद्धपीठ मंदिर में सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी सुबह 1:30 बजे से ही भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गईं महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों ने बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर को गूंजायमान कर दिया श्रवण के पहले सोमवार को मंदिर के कपाट रात 2:30 बजे खोल दिए गए थे सबसे पहले कांवड़ियों को जल अभिषेक करने का मौका दिया गया सभी श्रद्धालुओं को दर्शन और जल अभिषेक करने का मौका मिल रहा है पुलिस के साथ ही वालंटियर भी तैनात किए गए हैं भोलेनाथ का विधिवत पूजन और श्रृंगार करने के बाद मंदिर के कपाट खोले गए मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित देवकी नंदन ने बताया कि भगवान शिव को जल चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।