Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

आवारा छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

बरेली। उत्तरप्रदेश के जनपद बरेली में आवारा पशुओं का आतंक जारी है, शहर से लेकर गाँव तक लगातार आवारा पशुओं की समस्याए बढ़ती चली जा रही है जिसके चलते आज बरेली की तहसील आंवला से कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन दिया ग्रामीणों की शिकायत है गांव में फसल खड़ी हुई है आवारा और छुट्टा पशु उसका नुकसान कर रहे हैं जब पशुओं को भगाने जाते हैं तब पशु आक्रामक होकर उनके ऊपर हमला करते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं पशुओं के आतंक से पूर्व में भी कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं ग्रामीणों का कहना है सरकार ने गांव में गौशाला का निर्माण तो कराया है, लेकिन गाँव में बनी गौशाला छोटी है जिसमें ज्यादा गायों को नहीं रखा जा सकता, जिसकी वजह से आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती चली जा रही है, ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह परेशानी दूर नहीं हुई तो ग्रामीण आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे और समस्याओं को नहीं सुना गया तो ग्रामीण भारी मात्रा में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!