file:
Latest Posts
   
home 

बदायूं में हादसे में हुई कांवड़िए की मौत के बाद बवाल, गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में लगाई आग

रिपोर्ट:मनीष शुक्ला

बदायूं । थाना उझानी क्षेत्र के दौलतपुर बुटला गांव के पास शुक्रवार को कांवड़ियों के ट्रैक्टर ने एक अन्य जत्थे के कांवड़िए को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कांवड़ियों के बीच आपस में ही टकराव और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। आक्रोशित कांवड़ियों के एक पक्ष ने साथी कांवड़िए की मौत के बाद हंगामा किया। और ट्रैक्टर-ट्रॉली व डीजे को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की सूचना के बाद मौके पर आसपास के थानों का पुलिस बल और फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचीं। जिसके बाद बमुश्किल आगपर काबू पाया।
आग से अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। बरेली-मथुरा हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। हालांकि, मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस और अफसरों की स्थिति को संभाल लिया और शांति व्यवस्था कायम की।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!