गांवों में उड़ रहे ड्रोन की सच्चाई आई सामने ,महज खिलौनों से फैलाई जा रही थी अफवाहें
अलग अलग स्थानों से बरामद हुए खिलौना ड्रोन
बरेली । हाल ही में गांवों में उड़ते ड्रोन को लेकर दहशत और अफवाहों का माहौल बन गया था। कई लोगों ने सोशल मीडिया और स्थानीय सूत्रों के माध्यम से यह खबर फैलानी शुरू कर दी कि अज्ञात ड्रोन गांवों की निगरानी कर रहे हैं या किसी साजिश का हिस्सा हैं।
लेकिन अब बरेली पुलिस की सक्रियता से इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई है। पुलिस ने जिन ड्रोन जैसी वस्तुओं को गांवों से बरामद किया है, उनकी जांच में पता चला कि वे असल में केवल खिलौना हैं, जिनका उपयोग कुछ शरारती तत्वों द्वारा सिर्फ मनोरंजन के लिए या जानबूझकर लोगों में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से किया गया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन खिलौनों को उड़ाकर कुछ लोग ग्रामीण इलाकों में डर और आशंका का माहौल बना रहे थे। लेकिन तकनीकी जांच और पूछताछ के बाद स्पष्ट हो गया है कि इनका किसी आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस की अपील: अफवाहों से रहें सावधान
बरेली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अपुष्ट सूचना या सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बातों पर विश्वास न करें। यदि किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।
ड्रोन की शक्ल में उड़ते इन खिलौनों ने जहां लोगों को परेशान किया, वहीं पुलिस की तत्परता ने स्थिति को नियंत्रण में लाकर एक बड़ी अफवाह को समय रहते खत्म कर दिया। अफवाहों से दूर रहते हुए प्रशासन के साथ सहयोग करें।