बरेली में पुलिस मुठभेड़: दो लुटेरे गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली,जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली। जिले की बिथरी चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूट और छिनैती की घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाश 26 जुलाई को एक दंपति से लूट की वारदात में शामिल थे। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद उन्हें धर दबोचा।
मौके से बरामद हुआ सामान
पुलिस ने बदमाशों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
दो अवैध तमंचे (315 बोर)
दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस
लूटा हुआ मोबाइल फोन
जेवरात
नगदी
कई मुकदमों में वांछित थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, दोनों गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से इलाके में लूट की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगने की संभावना है।
बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।