पीलीभीत:ड्रोन उड़ान की अफवाहें बेबुनियाद, पुलिस ने किया खुलासा
पीलीभीत:हाल के दिनों में जनपद पीलीभीत के विभिन्न क्षेत्रों में आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु उड़ते देखे जाने की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं। इसको लेकर नागरिकों में भ्रम और दहशत का माहौल बन गया था। लेकिन पीलीभीत पुलिस ने इन अफवाहों पर स्पष्ट रूप से विराम लगाते हुए बताया कि अब तक की जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध या असामान्य गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी गांव-गांव जाकर स्थानीय नागरिकों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं।स्थानीय समितियों को भी सतर्क किया गया है।वही ड्रोन उड़ाने से पूर्व अनुमति अनिवार्य है।ड्रोन पायलट और पंजीकरण दस्तावेज अनिवार्य रूप से मौजूद होने चाहिए।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे न केवल स्वयं अफवाह फैलाने से बचें, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। ड्रोन संबंधी गलत सूचना या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।