हादसा: छुट्टा गाय से टकराई बाइक, बरेली निवासी युवक की मौत, एक घायल
पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बरेली निवासी संजय सैनी (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक अचानक सड़क पर आई छुट्टा गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर के पास हुआ। दोनों युवक खटीमा से पीलीभीत की ओर लौट रहे थे। मृतक संजय सैनी, बरेली के माली का पुलिया निवासी थे और उनके साथ बाइक पर सवार अभिषेक उनकी पत्नी का भाई बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक गाय के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक दूर जा गिरे। संजय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अभिषेक घायल अवस्था में तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने तुरंत न्यूरिया थाना पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे के बाद हाईवे पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग सड़क पर घूम रहे छुट्टा मवेशियों के खतरे को लेकर नाराज नजर आए और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।