Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत बरेली 

त्योहारों से पहले बरेली मे फ्लैग मार्च, अफसरों ने खुद परखी कानून व्यवस्था

बरेली। फतेहपुर मकबरा विवाद के बाद जिले में आगामी त्योहारों जैसे जन्माष्टमी, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस और गंगा महारानी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सोमवार को एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीएम अविनाश सिंह , एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, सीओ पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर स्तर के अफसर भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।

बिहारीपुर चौकी से शुरू हुए इस फ्लैग मार्च में अधिकारियों ने भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा शांति बनाए रखने की अपील की। एडीजी रमित शर्मा ने जोन के सभी पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान पूरी रणनीति बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि बरेली को हमेशा से त्योहारों के समय संवेदनशील माना जाता है। इस बार 18 अगस्त से शुरू हो रहे आला हजरत के उर्स-ए-रिजवी को देखते हुए भी सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि कानून-व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और हर त्योहार सकुशल संपन्न कराया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!