Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली 

बरेली : जन्माष्टमी पर्व पर पुलिस लाइन में भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

बरेली। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में रविवार देर शाम भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य की अगुवाई में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 

कार्यक्रम में एडीजी, डीआईजी, जिलाधिकारी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों ने सहभागिता की। मशहूर शायर वसीम बरेलवी की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।

पुलिस लाइन में मंचित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को नृत्य-नाटिका और भजन के माध्यम से जीवंत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक और धार्मिक वातावरण में जन्माष्टमी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!