Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली 

अपहरण के बाद 10 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के टिटौली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 10 साल के आहिल पुत्र सखावत का अपहरण कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका फुफेरा भाई वसीम पुत्र नफीस निकला।

आरोपी वसीम ने आहिल को अगवा करने के बाद परिवार से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। बरामदगी के दौरान वसीम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से उसके दोनों पैरों में घुटनों के नीचे चोट लगी।

आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल और बाइक बरामद की गई। शाही क्षेत्र के जंगल में बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य रात में ही मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल आरोपी वसीम पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!