शाहाबाद में खाटू श्याम के कीर्तन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बवाल
बरेली। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शाहाबाद में खाटू श्याम के कीर्तन के दौरान विवाद खड़ा हो गया। इसको लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई।
हिंदू पक्ष ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने कीर्तन में बाधा डाली और खाटू श्याम की तस्वीर तोड़ दी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना पर क्षेत्रीय अधिकारी आशुतोष शिवम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और हालात पर नजर बनाए हुए है।