मनोज मिश्रा बने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री, भव्य स्वागत
पीलीभीत। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मनोज मिश्रा को प्रदेश महामंत्री (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) पद पर मनोनीत किया है।
नियुक्ति के बाद मनोज मिश्रा लखनऊ से अपने गृह जनपद पुरनपुर, पीलीभीत पहुंचे। दोपहर लगभग 2 बजे वे प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसाम रोड, सिरसा चौराहा पर पहुंचे, जहां सैकड़ों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद नगर भ्रमण के दौरान वे सुमित सचदेव भारत सरी के निवास स्थान पर पहुँचे और तत्पश्चात कारगिल पेट्रोल पंप, मोहल्ला हबीबगंज स्थित जय हिंद मंच के जिला अध्यक्ष अभिषेक अवस्थी के आवास पर भी समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से जगदीश सिंह (जिला अध्यक्ष आरपीआई भारत सरी), हितेश सचदेवा, अभिषेक अवस्थी, सुमित सचदेव, जीत सिंह, हरप्रीत लाली, राजीव शुक्ला, नवीन शुक्ला, कौशल पांडे, अमित शर्मा, रवि पांडे, राजीव सक्सेना, राकेश पासवान, आबिद, रियाजुद्दीन, शाहिद खान सहित सैकड़ों समर्थक शामिल रहे।