file:
Latest Posts
   
home 

योगी मॉडल का बरेली प्रयोग: DDMS ऐप बना पुलिसिंग का नया हथियार

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को साकार करते हुए बरेली पुलिस ने क्राउड कंट्रोल और ट्रैफिक मैनेजमेंट में बड़ा नवाचार किया है। आईपीएस अंशिका वर्मा द्वारा विकसित डायनेमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम (DDMS) ऐप का पहली बार आला हजरत उर्स और गंगा महारानी शोभायात्रा में प्रयोग हुआ, जिसने लाखों की भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह स्मार्ट और पारदर्शी बना दिया।

इस ऐप से 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डिजिटल रूप से चेक हुई। हर पुलिसकर्मी को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिले, जबकि बाहर से आई फोर्स को अलग एक्सेस प्रदान किया गया। QR कोड आधारित ड्यूटी कार्ड और मैप नेविगेशन की मदद से जवान सीधे अपने प्वॉइंट तक पहुंचे। अधिकारी डैशबोर्ड से सभी ड्यूटी प्वॉइंट और मूविंग ड्यूटी को लाइव मॉनिटर कर सके और तुरंत अलर्ट जारी कर पाए।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि इस ऐप ने भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को पहले से कहीं आसान और सुरक्षित बना दिया। बरेली में सफल प्रयोग के बाद अब इस हाईटेक सिस्टम को पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी है, जिससे बड़े धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में पुलिसिंग को नया स्मार्ट मॉडल मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!