file:
Latest Posts
   
home 

पीलीभीत : दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम

पीलीभीत।यशवंतपुरी रोड पर शुक्रवार को एक वेंकट हाल में  विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी विहिप एवं संघ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

यह आयोजन प्रातः 9 बजे आरम्भ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में सामाजिक लोगों व प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

मुख्य अतिथि संघ चालक ओमप्रकाश जी ने अपने उद्बोधन में संगठन की राष्ट्र सेवा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर प्रेरक विचार रखे। साथ ही उन्होंने संगीत की शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर पांच परिवर्तन विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य वक्ता विहिप जिला उपाध्यक्ष जगदीश ने संगठन की ऐतिहासिक यात्रा, भावी संकल्पों और मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 29 अगस्त 1964 को विहिप की स्थापना समाज में सनातन संस्कृति की रक्षा और हिंदू समाज के हितों के लिए हुई थी। उन्होंने धर्मांतरण, गौ सेवा,और लव जिहाद जैसे गंभीर विषयों पर कहा कि विहिप समाज में इस प्रकार की गतिविधियों को कभी सफल नहीं होने देगा।

अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य चरण सिंह ने की, जबकि बहन परमजीत कौर ने सभी अतिथियों व सहभागियों का भावपूर्ण आभार व्यक्त किया।
संचालन नगर मंत्री संजीव कुमार ने किया।

विशिष्ट उपस्थिति में संतोष मिश्रा, आदित्य ओझा, राकेश मौर्य, विपिन , राहुल यादव सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

संगठनात्मक निर्णय के अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान खंड समिति का गठन किया गया, जिसमें खंड अध्यक्ष का दायित्व राहुल यादव को सौंपा गया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!