file:
Latest Posts
   
home 

बरेली : अपहरण और हत्या मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार मिला SSP से

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम टिटौली में हुए 10 वर्षीय आहिल के अपहरण और हत्या के मामले में परिजनों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मुलाकात कर फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

घटना का विवरण

17 अगस्त 2025 की शाम लगभग 5 बजे आहिल का अपहरण कर लिया गया था। उसी दिन रात करीब 10 बजे उसके पिता सखावत के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें बच्चे को छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी। फिरौती न देने पर अपहरणकर्ताओं ने आहिल की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी ग्राम टिटौली निवासी वसीम पुत्र नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

फरार आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर

पीड़ित परिवार का आरोप है कि वसीम के साथी आसिक पुत्र नवी हसन और अनीस पुत्र रईस अहमद अब तक फरार हैं। बताया जाता है कि इन्हीं लोगों ने नया सिम खरीदकर उसी से फिरौती का मैसेज भेजा था।

पीड़ित परिवार की SSP से गुहार

आहिल के पिता सखावत ने SSP से मुलाकात कर फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। SSP ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस की सक्रियता

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!