file:
Latest Posts
   
home 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर टाह पौटा प्राथमिक विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

पीलीभीत।प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में आज राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व और उपलब्धियों से अवगत कराया तथा खेलों से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

कैरम(बालिकाएं ):-
एकल वर्ग: झलक वर्मा विजेता, सोनी उपविजेता

युगल वर्ग: झलक वर्मा-प्रांशी विजेता, सोनी-जशोदा उपविजेता

कैरम (बालक):-

एकल वर्ग: ऋषभ विजेता, अतुल कुमार उपविजेता

युगल वर्ग: ऋषभ- कृष्णा विजेता, अतुल कुमार-कौशल उपविजेता

लूडो(बालक वर्ग):-धनुज कुमार विजेता, शिवा उपविजेता

(बालिका वर्ग):- पल्लवी विजेता, गुंजन उपविजेता

शतरंज:-
अतुल कुमार विजेता, ऋषभ उपविजेता

50 मीटर दौड़(बालिकाएं):- साधना देवी प्रथम, सोनी द्वितीय, चंदा तृतीय

(बालक): अतुल कुमार प्रथम, दीपक मौर्य द्वितीय, कृष्णा तृतीय

लंबी कूद(बालिकाएं):- सोनी प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय, गुंजन तृतीय

(बालक):-ऋषभ प्रथम, कृष्णा द्वितीय, अनमोल तृतीय

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. विभव सक्सेना ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती ममता देवी, श्रीमती अंजना शुक्ला और श्रीमती प्रगति धामी भी उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!