file:
Latest Posts
   
home 

बरसात में गरीब किसान का मकान गिरा, मुआवजे की मांग।

बरेली। ब्लॉक खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोरहा में एक गरीब किसान का मकान बारिश में भरभराकर गिर गया। गरीब किसान के मकान की घटना की जानकारी के लिए जब मीरगंज एसडीएम को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं नहीं उठा। जानकारी के अनुसार सोहरा गांव निवासी लाल राम सागर का मकान बारिश होने के कारण उनका पुरा कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।

जिसमें उनके घर में रखा खाने-पीने का सामान और कपड़े आदि चीजें खराब हो गई। जिससे उनका काफी रूपयों का नुकसान हो गया। गनीमत रही गरीब किसान लालाराम सागर उस समय अपने घर से बाहर खेत पर मजदूरी करने गए थे। नहीं तो मकान की छत गिरने से हादसे किसान के साथ बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने घर के अंदर दवा सामान बाहर निकाल। इसी तरह उनके घर के पड़ोस में रहने वाले सर्वेश का मकान की एक दीवार भी गिर गई।

गांव के प्रधान साकिर हुसैन अंसारी एवं प्रमुख समाजसेवी इस्लाम हुसैन अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को तेज बारिश होने के कारण गरीब किसान लालाराम सागर का कच्चा मकान बारिश रुकने के बाद अचानक गिर गया। इस हादसे में परिवार का घरेलू सामान मलबे में दब गया। जिसको पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। और बताया कि गरीब किसान लालाराम सागर के तीन बेटियां हैं जिनकी वह शादी कर चुके हैं वह अकेले ही कच्चे मकान में रहते थे। उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फॉर्म भरा मगर उनका मकान नहीं बना।

गांव के ही प्रमुख समाजसेवी अफजाल अंसारी, इमरान अंसारी बताया कि शुक्रवार को बारिश में गरीब किसान लालाराम सागर का मकान का गिरने के बाद इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी 24 घंटे तक मीरगंज एसडीएम घटनास्थल पर मौका मुआयना करने नहीं पहुंची जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बुजुर्ग किसान के लिए आवास और मुआवजे की मांग की है। हल्का लेखपाल प्रेम राज राजपूत ने कहा कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!