पीलीभीत:31 अगस्त को चार घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
पीलीभीत। विद्युत वितरण उपखण्ड द्वितीय के उपखण्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 33 केवी नकटादाना लाइन के अनुरक्षण व पेड़ों की छटाई का कार्य कराया जाएगा।
इस कारण से 31 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली आपूर्ति नकटादाना 33/11 केवी उपकेंद्र से जुड़े आवास विकास, निरंजनकुंज, पुलिस लाइन, खुदागंज, काशीराम, खकरा, बेनहर समेत दर्जनों मोहल्लों और कॉलोनियों में प्रभावित होगी।
किन स्थानों की विद्युत आपूर्ति होगी बाधित
आवास विकास, छोटी मार्केट, शेर मोहम्मद, मोह. वासिल, संजय रॉयल पार्क,अशोक कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, केजीएन, साईं धाम कॉलोनी,खुदागंज, आवास विकास चौराहा, चंदोई, भूरे खां, मकसूद नगर,खकरा, आयुर्वेदिक कॉलेज रोड, बैनी चौधरी, मुनीर खां,कमल्ले का चौराहा, जगदीश बिहार कॉलोनी, सनराइज कॉलोनीतिरुपति गोल्डन पार्क, तिरुपति गोल्डन सिटी, विश्वनाथ पुरम, गोकुल धाम, तिरूमाला कॉलोनी आदि।