बरेली: बेटों ने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकाला, सड़क पर भटकने को मजबूर बुजुर्ग
बरेली। फकतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गाँव अगरास में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दो बेटों ने अपने ही बुजुर्ग माता-पिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। सहारे की उम्र में दंपत्ति आज सड़क पर न्याय की आस लगाए भटक रहे हैं।
गाँव अगरास निवासी आशिक हुसैन ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके बेटे सज्जाद और शारिक ने शनिवार को उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद दोनों ने उन्हें और उनकी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि उनकी उम्र काफी अधिक हो चुकी है और उनका सहारा केवल एक मकान है। महेशपुरा क्षेत्र में 400 गज जमीन है जो चार बेटों में बराबर बंटी है। लेकिन दो बेटे उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और माता-पिता को घर में भी नहीं रहने दे रहे।
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि बहू और बेटे मकान में उन्हें रहने नहीं दे रहे, जिसके चलते वे बेहद परेशान हैं और उनके पास कोई सहारा नहीं बचा है।
बुजुर्ग दंपत्ति की तहरीर पर पुलिस जाँच करने घर पहुँची, लेकिन दोनों आरोपी बेटे घर से फरार मिले। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
इस घटना से गाँव में चर्चा का माहौल बना हुआ है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि सहारे की उम्र में माता-पिता को घर से निकालना कहाँ तक उचित है।