file:
Latest Posts
   
home 

करंट लगने से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत, बिजली सप्लाई न होने पर खुद ही ट्रांसफार्मर पर ठीक कर रहे थे बिजली

बरेली/आंवला । थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव मुशर्रफपुर में सोमवार की देर रात ट्रांसफार्मर पर हाई टेंशन लाइन का तार ठीक कर रहे 2 ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव मुशर्रफपुर निवासी 42 वर्षीय विजय कश्यप और सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी 35 वर्षीय चंद्रसेन दोनों करीबी थे। दोनों यहां साथ में ही मधुमक्खी पालन करते थे। सोमवार को देर रात विजय कश्यप के घर की बिजली आपूर्ति खराब हो गई। घर से कुछ दूरी पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। विजय ने चंद्रसेन को साथ लिया और बलदेव के घर की छत पर खड़े होकर ट्रांसफार्मर का तार ठीक करने लगा। छत पर बारिश के कारण नमी थी।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि विद्युत तार ट्रांसफार्मर की खूंटी पर रखने के कारण हाई टेंशन लाइन से छू गया। इससे दोनों करंट की चपेट में आ गए। दोनों के शरीर से लपटें उठती देखी गई। हादसे के बाद परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!