file:
Latest Posts
   
home 

बाढ़ में फंसी गर्भवती को प्रशासन ने दिलाई नई जिंदगी, सुरक्षित प्रसव से परिवार में खुशी

पीलीभीत। बीसलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बढ़ेपुरा में जलभराव के बीच फंसी एक गर्भवती महिला को प्रशासनिक प्रयासों से समय पर अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव कराया गया।

जानकारी के अनुसार, गांव की एक महिला प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी, लेकिन चारों ओर करीब चार फीट पानी भरे होने से परिजन उसे बाहर नहीं ले जा पा रहे थे। मामला जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल राजस्व व चिकित्सा टीम के साथ एंबुलेंस भेजने के निर्देश दिए।

एसडीएम बीसलपुर की देखरेख में गर्भवती महिला को परिवारजन व प्रशासन की मदद से सड़क तक पहुंचाया गया, जिसके बाद एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने परिजनों की मौजूदगी में उसका सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने पुत्र को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पुत्र रत्न की प्राप्ति के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

परिवार ने बाढ़ के बीच समय पर मदद पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी व प्रशासनिक टीम का आभार जताया। वहीं, एसडीएम बीसलपुर ने पूरी घटना की जानकारी व वीडियो जिलाधिकारी को भेजी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!