file:
Latest Posts
   
home 

पीलीभीत: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा

पीलीभीत। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और चंपावत व उधम सिंह नगर से छोड़े गए पानी का असर अब पीलीभीत जनपद में दिखाई दे रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया ने बीसलपुर क्षेत्र के अर्जुनपुर से गोबलपतिपुरा तक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा और कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा।

डीएम ने बताया कि डैम से पानी छोड़ना कम कर दिया गया है, जिससे शीघ्र ही जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन संचालित किए जा रहे हैं, जहां भोजन पैकेट और खाद्यान्न सामग्री वितरित की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमें भी लगातार तैनात हैं।

जिलाधिकारी ने सदर तहसील में संचालित कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को गुणवत्तापूर्ण भोजन व राहत सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, तहसीलदार, सीओ बीसलपुर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!