file:
Latest Posts
   
home 

पीलीभीत: पुलिस की बड़ी कार्रवाई , बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत। थाना अमरिया पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान और अवैध असलहे भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

मासूम अली पुत्र रहमत अली, निवासी बरेली गेट मस्जिद जहूरीदीन, थाना गंज, जनपद रामपुर

राशिद खां पुत्र रिजवान खां, निवासी ग्राम मुदिया मुकर्मपुर, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली

शादाब अली पुत्र बड़े मुन्ने, निवासी ग्राम मुदिया मुकर्मपुर, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली

पन्नू उर्फ विकास पुत्र महेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम बालापुर माफी, थाना अमरिया, पीलीभीत (हाल निवासी दुर्गाकॉलोनी, थाना रूद्रपुर, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड)

मज़ीद पुत्र पुन्ने, निवासी मोहल्ला पहाड़गंज, थाना रूद्रपुर, उधमसिंह नगर, उत्तराखंड

बरामद समान

2.5 क्विंटल एल्यूमिनियम तार

एक अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस

एक अदद तमंचा 12 बोर व कारतूस

मोबाइल फोन व नकदी 22,300 रुपयेपुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनसान जगह देखकर बिजली की लाइनों के तार काटकर चोरी करते थे। कुछ दिन पहले ही इन्होंने पीलीभीत व उधमसिंह नगर क्षेत्र से तार चोरी किया था। चोरी किए गए तार अपने वाहनों में लादकर ले जाते और आगे बेच देते थे। सभी आरोपियों पर थाना अमरिया और थाना बाजपुर (उधमसिंह नगर) में मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!