file:
Latest Posts
   
home 

दबंगों की पिटाई के दो दिन बाद ग्रामीण की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बरेली।मीरगंज थाना क्षेत्र के खादर इलाके में दबंगों की पिटाई के दो दिन बाद एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान 44 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र … निवासी ग्राम समसपुर के रूप में हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

परिजनों के मुताबिक 3 सितंबर को गांव के ही जीतपाल सिंह ने ओमप्रकाश को बेरहमी से पीटा था। ओमप्रकाश थाने जा रहे थे, तभी आरोपी ने उन्हें बाजार के मैदान में रोककर दोबारा मारपीट की। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उन्हें मीरगंज कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने उसी दिन उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और सीएचसी में मेडिकल कराया था, जिसमें साधारण चोटें अंकित की गई थीं।

शुक्रवार को ओमप्रकाश को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उन्होंने गांव में ही दवा ली, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार और थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी का कहना है कि ओमप्रकाश की शिकायत पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर कोई गंभीर या खुली चोट नहीं पाई गई थी। मौत के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!