file:
Latest Posts
   
home 

मरीज, व्यापारी और छात्र परेशान,अब पीलीभीत से दिल्ली व लखनऊ नाइट ट्रेन की उठी मांग, सोशल मीडिया पर तेज हुआ अभियान

Mohit johari@express views

पीलीभीत। जिले में लंबे समय से एक अहम मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों, छात्रों, मरीजों और व्यापारी वर्ग ने सरकार एवं रेलवे मंत्रालय से पीलीभीत से दिल्ली और लखनऊ के लिए रात्रि 10 बजे से 12 बजे के बीच ट्रेन चलाने की मांग की है।

व्यापारियों व स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह ट्रेन सेवा शुरू हो जाती है तो यात्री रात में सफर कर सुबह-सुबह दिल्ली और लखनऊ पहुंच जाएंगे। इससे मरीजों को बड़े अस्पतालों तक समय पर पहुंचने, छात्रों को पढ़ाई के लिए समय बचाने और व्यापारियों को कारोबार के लिए सुविधा होगी।

इसी तरह, यही ट्रेनें यदि दिल्ली और लखनऊ से भी रात 10:30 बजे से 12 बजे के बीच चलें और प्रातः काल पीलीभीत पहुंचें तो जिले को बड़ा लाभ मिलेगा।

सोशल मीडिया पर अभियान तेज
मांग को लेकर पीलीभीत के कई प्रबुद्ध जनों सहित आम नागरिकों ने सोशल मीडिया पर अभियान तेज कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सरकार से पहल करने की अपील कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली और लखनऊ से सीधी और रात्रिकालीन ट्रेन सुविधा न होने से उन्हें यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अगर यह सुविधा मिल जाए तो जिले के विकास और सुविधा दोनों में बड़ा लाभ होगा।

.

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!