file:
Latest Posts
   
home 

रोड कटने से बाइक सवार गहरे गड्डे मे गिरा, गोताखोर तलाशने में जुटे,अब तक कोई सुराग नहीं

बरेली।मीरगंज क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है। गोरा लोकनाथपुर पुल की अप्रोच रोड लंबे समय से कटी हुई थी, जो अब एक गहरे गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इसी खतरनाक गड्ढे में शनिवार रात एक पूर्व फौजी अपनी बाइक समेत गिर गया। हादसे के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार गुलड़िया निवासी पूर्व फौजी प्रेमपाल सिंह अपने रिश्तेदारों के यहाँ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर खुर्द गांव से लौट रहे थे। अंधेरे में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सीधे गहरे गड्ढे में जा गिरे। मौके से उनकी बाइक, मोबाइल और चप्पल बरामद हुए हैं, लेकिन फौजी का अब तक कोई पता नहीं चल सका।

घटनास्थल पर गड्ढे में पड़ी बाइक
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है और जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया जाएगा।

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि इस रोड की मरम्मत के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया। अप्रोच रोड पर पानी भरने से गहरा गड्ढा बन गया, जिसमें आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक देश का सिपाही, जो सरहद पर जीतकर लौटा, वह अपने ही गांव की अव्यवस्थाओं से हार गया। फिलहाल पुलिस और गोताखोर लगातार तलाश में जुटे हैं, लेकिन पूर्व फौजी का सुराग अब तक नहीं लग सका है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!