file:
Latest Posts
   
home 

17 सितम्बर से शुरू होगा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान

  • प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ, 2 अक्टूबर तक चलेंगे स्वास्थ्य कैंप और रक्तदान शिविर

  • अमरिया समेत सभी सीएचसी पर लगेंगे विशेष स्वास्थ्य कैम्प

पीलीभीत। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद पीलीभीत में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को दोपहर लगभग 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश से किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों पर वर्चुअल माध्यम से दिखाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश स्तर पर भारत सरकार से नामित जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। शुभारंभ दिवस पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत में वृहद रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा, जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक जनमानस को परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराएंगे।

इसी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरिया में भी विशेष स्वास्थ्य कैंप आयोजित होगा। निर्धारित तिथियों पर जिले के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!