विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएमएस से की गाली-गलौज, हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती
पीलीभीत। जिला चिकित्सालय की पुरुष इमरजेंसी शनिवार दोपहर रणक्षेत्र बन गई, जब हिंदू रक्षा परिषद के करीब 15–20 पदाधिकारी और कार्यकर्ता अचानक वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामाइयों ने कार्यवाहक सीएमएस डॉ. राजेश कुमार को फोन कर बुलाया और आते ही उनके साथ गाली-गलौज एवं अभद्रता शुरू कर दी।
डॉक्टरों का आरोप है कि भीड़ को पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि सीएमएस पुरुष चिकित्सालय और सीएमओ मौके पर मौजूद हैं। इसके बावजूद उपद्रवी लोग भड़क गए और सीएमएस पर भला-बुरा कहने लगे। इस दुर्व्यवहार से आहत सीएमएस की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर हालत में बरेली के राममूर्ति अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों और कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। भयभीत चिकित्सकों ने प्रधानाचार्या को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उपद्रवियों पर कठोर संवैधानिक व कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी भी चिकित्सक के साथ इस तरह का व्यवहार न दोहराया जा सके।
आपको बता दें कि बीते दिनों इसी संगठन के लोगो ने ग्राम पंडरी के प्रधान व एक हिन्दू वादी संगठन के जिला उपाध्यक्ष से भी गाली-गलौज व मारपीट की थी और रंगदारी का भी आरोप लगा था। जिस पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों पर न्यूरिया थाने मे मुकद्दमा भी पंजीकृत हो गया है अब अस्पताल में हुई घटना से चिकित्सकों मे भी रोष व्याप्त है।